¡Sorpréndeme!

राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे सैलानी, दो माह बाद लौटी रौनक | Kullu Himachal Pradesh | River Rafting

2022-04-08 13 Dailymotion

Kullu में ब्यास नदी में बनी River Rafting साइटों पर राफ्टिंग शुरू होने से रौनक बढ़ गई है। दरअसल, करीब दो माह पूर्व हाईकोर्ट ने कुल्लू-मनाली के साहसिक खेलों पर प्रतिबंध लगाया। यहां संचालित होने वाली 13 प्रकार की खेलें बंद होने से हजारों लोग बेरोजगार हो गए थे। न्यायालय ने पैराग्लाइडिंग, स्नो स्कूटर, एटीवी और राफ्टिंग करने की सशर्त अनुमति दी है। रायसन, बबेली आदि राफ्टिंग साइटों पर भी काफी रौनक है। सुनसान पड़ी राफ्टिंग साइटें पर्यटकों के पहुंचने से गुलजार हो गईं। राफ्टिंग एसोसिएशन के प्रधान श्याम अत्री ने बताया कि राफ्टिंग शुरू होने से इस कारोबार से जुडे़ युवाओं को राहत मिली है।